Rewa News:  यात्री कृपया ध्यान दें! इस स्टेशन से चलने वाली 3 ट्रेनें इतने दिनों के लिए रद्द कर दी गईं

Rewa News Today: रीवा रेलवे स्टेशन से चलने वाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिसका मुख्य कारण दिल्ली भगदड़ मामले से जोड़कर देखा जा रहा है. अधिक जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें.

 

Rewa News Today : रीवा/सतना: महाकुंभ रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कई यात्रियों की जान चली गई. अब इस घटना का असर देश के अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है. प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए कई यात्री रीवा स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन रेलवे ने 3 ट्रेनों को रद्द कर दिया. इनमें से एक ट्रेन प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाती है। अचानक ट्रेन रद्द होने से यात्री परेशान हो गये. इन सबके बीच मंडलायुक्त और डीआइजी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां की व्यवस्था देखकर आवश्यक निर्देश दिये.

रीवा रेलवे स्टेशन (Rewa Railway Station) से ये तीनों ट्रेनें रद्द की गईं

दरअसल प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए रविवार सुबह रीवा स्टेशन पर भारी भीड़ जुटने लगी. रेलवे ने एहतियात के तौर पर 3 ट्रेनें रद्द कर दीं. जिसमें रीवा आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली, रीवा इतवारी नागपुर, रीवा जबलपुर शटल ट्रेन शामिल हैं. रद्द की गई तीनों ट्रेनों में से एक प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाती है. स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों का कहना है कि उन्हें महाकुंभ में जाना है. लेकिन ट्रेन रद्द हो गई. रेलवे पुलिस भी उन्हें स्टेशन से बाहर का रास्ता दिखा रही है। यहां खाने-पीने और रहने की कोई व्यवस्था नहीं है। हम कहां जाएं?

कमिश्नर और डीआईजी ने किया निरीक्षण

संभागीय कमिश्नर बीएस जामोद और डीआईजी साकेत प्रकाश पांडेय अन्य अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए कमिश्नर ने कहा, “यात्रियों की समुचित व्यवस्था के लिए प्रशासनिक टीम रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई है। रेलवे अधिकारियों से बात की गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, लेकिन यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य शिविर लगाने के साथ ही एंबुलेंस तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।”‘

सुरक्षा के किए जा रहे इंतजाम’

DIG साकेत प्रकाश पांडेय ने बताया कि ”रेलवे स्टेशन पर जीआरपीएफ और आरपीएफ बल के अलावा जिले का पुलिस बल भी तैनात है। रीवा रेलवे स्टेशन से दिल्ली आनंद विहार ट्रेन प्रयागराज होकर जाती है। इस ट्रेन में यात्रियों की काफी भीड़ रहती है। इसके अलावा रेवांचल एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन में भी काफी भीड़ रहती है, लेकिन व्यवस्थाओं पर लगातार नजर रखी जा रही है।”

Exit mobile version