रीवा

भारतीय सेना का वो कमांडो जिसने सीने में पांच गोलियां खाकर पाकिस्तानी मेजर का सर कलम करते हुए 48 को मारा।

भारतीय सेना का वो कमांडो जिसने सीने में पांच गोलियां खाकर पाकिस्तानी मेजर का सर कलम करते हुए 48 को मारा।

 

रीवा । देश भक्ति के जुनून और भारतीय सेना के जांबाज सैनिकों की वीर गाथा एक नहीं अनेकों हैं इन्हीं में से एक ऐसे भारतीय सेना के नायक की कहानी जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं जी हां कारगिल युद्ध के हीरो महावीर चक्र से सम्मानित देश के महान नायक कामाडों दिगेन्द्र सिंह की है जो कारगिल युद्ध में अपनी जान की परवाह न करते हुए भारतीय तिरंगे की आन बान और शान के लिए मौत से आमना सामना किया कारगिल युद्ध में पांच गोलियां सीने में लगने के बाद भी पाकिस्तानी मेजर अनवर खान का सर काट कर अड़तालीस पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारने वाले जिन्हें महावीर चक्र से समाधानित किया गया था।

उस महान योद्धा का आगमन आगामी 23 मार्च को दिन के 12 बजे कृषि उपज मंडी बघेड़ी चाकघाट मैं हो रहा है कार्यक्रम के आयोजक योगेन्द्र प्रसाद तिवारी ने बताया कि आगामी 23 मार्च को,, एक साम सहीदो के नाम,, से राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में देश के महान नायक कामाडों दिगेन्द्र सिंह का आगमन होगा जिनका चाकघाट की धरती पर ऐतिहासिक स्वागत किया जाएगा इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध में शहीद परिवारो को भी आमंत्रित किया जाएगा।

इसके अलावा त्योथर क्षेत्र सहित रीवा जिले के पूर्व सैनिकों का आगमन होगा महावीर चक्र पाने वाले कमांडो दिगेन्द्र सिंह के अलावा रीवा जिले के डीआईजी साकेत पाण्डेय सहित अन्य कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सामिल होगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button