MP news, सैनिक स्कूल रीवा से निलंबित 71 छात्रों की बहाली को लेकर पूर्व सैनिक चढ़ा सौ फिट ऊंची पानी की टंकी पर वीडियो में देखिए पूरी खबर।
बीते दिनों रीवा सैनिक स्कूल में अध्ययन करने वाले 72 छात्रो में से 71 को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है छात्रों पर आरोप है कि उन्होंने एक शिक्षक की कार का कांच फोड़ दिया था डिसिप्लिन के नाम पर 71 छात्रों को निलंबित कर दिया गया था और उन्हें उनके घर भेजा गया था जबकि दो दिन बाद सभी छात्रों की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है परीक्षा शुरू होने से एक सप्ताह पहले ही इस तरह की घटना से छात्रों को पढ़ाई का नुकसान हुआ इस मामले को लेकर पूर्व सैनिक सबका सैनिक संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष यज्ञ प्रताप सिंह और अन्य सैनिकों ने जमकर विरोध किया और आज छात्रों की बहाली को लेकर नए बस स्टैंड रीवा स्थित 100 फीट पानी की ऊंची टंकी में चढ़कर धरना प्रदर्शन करने लगे इस हाई वोल्टेज ड्रामा को देख शासन प्रशासन के लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे मौके पर तहसीलदार और थाना प्रभारी सामान कपीस विकास द्वारा काफी समझाइश दी गई पत्रकारों ने भी पूर्व सैनिक को पानी की टंकी से नीचे उतरने का निवेदन किया तब पूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह पानी टंकी से नीचे उतर आए और तहसीलदार हुजूर को ज्ञापन सौंप कर अल्टीमेटम दिया है कि सभी छात्रों को 24 घंटे के अंदर बहाल कर उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए अन्यथा पुनः आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
रीवा कलेक्टर के नाम सौंपा गया ज्ञापन 👇
श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय
जिला रीवा, मध्य प्रदेश
भारत सरकार
विषय: सैनिक स्कूल के 71 छात्रों को अचानक निष्कासित किए जाने एवं उचित निर्णय न होने के कारण अनिश्चितकालीन धरने हेतु अनुमति प्राप्त करने बाबत।
महोदय,
सादर निवेदन है कि मैं यज्ञ प्रताप सिंह, पूर्व सैनिक एवं सैनिक संघर्ष कमेटी का प्रदेश अध्यक्ष, जो पूर्व सैनिकों की समस्याओं एवं समाज में हो रहे अन्याय के विरुद्ध निरंतर आवाज उठाता रहा हूं।
आपके जिले में स्थित सैनिक स्कूल रीवा, जो एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान के रूप में जाना जाता है, वहां से 71 छात्रों को अनुशासनहीनता के नाम पर अचानक निष्कासित कर दिया गया है, जबकि उनकी 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं।
छात्रों एवं अभिभावकों द्वारा लगातार स्कूल प्रबंधन से संपर्क किया गया, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक समाधान नहीं निकला। इस स्थिति में, इन छात्रों के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है।
अतः, बच्चों के भविष्य की रक्षा हेतु, मैं पूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह, 19 फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए अनुमति प्रदान करने की गुजारिश करता हूं।
साथ ही, चूंकि यह मामला आपके जिले के एक प्रमुख शैक्षणिक संस्थान से जुड़ा है, अतः आपका हस्तक्षेप अनिवार्य है। कृपया इस विषय पर तत्काल संज्ञान लें और निष्कासित छात्रों को उनकी परीक्षाओं में सम्मिलित होने हेतु निर्देशित करें, जिससे उनका भविष्य सुरक्षित रह सके।
आपकी सहमति एवं शीघ्र निर्णय की अपेक्षा में।
निवेदक:
पूर्व सैनिक यज्ञ प्रताप सिंह
प्रदेश अध्यक्ष, सैनिक संघर्ष कमेटी
संपर्क सूत्र: 7355255822