Mauganj news:पत्नी यूपी से लाती थी गांजा, पति करता था बिक्री, महिला गिरफ्तार!
रीवा . गांजा बिक्री के मामले में फरार महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह पति के साथ मिलकर गांजा बिक्री का कारोबार करती थी। पुलिस महिला से पूछताछ कर सप्लायर के संबंध में जानकारी जुटा रही है।हनुमना पुलिस ने भईयन साकेत निवासी सगरा खुर्द थाना हनुमना को गांजा बिक्री करते गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1 किलो 532 ग्राम गांजा बरामद हुआ था। उक्त आरोपी ने पूछताछ में पत्नी अनीता साकेत द्वारा गांजा मिर्जापुर जिले के ड्रामनगंज से लेकर आने की जानकारी दी थी, जिस पर पुलिस ने उसको भी नामजद कर लिया। उक्त महिला पिछले तीन माह से फरार चल रही थी, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। बुधवार को महिला का लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। उक्त महिला मिर्जापुर से गांजा किसके पास से लेकर आती थी इसका पुलिस पता लगा रही है। थाना प्रभारी अनिल कांकड़े ने बताया कि महिला ने पूछताछ में जो जानकारियां दी हैं उसके आधार पर आगे जांच की जा रही है। जांच में जिनके नाम सामने आयेंगे उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।