Mauganj news:दुकानों में हो रहा घरेलू सिलेंडर का उपयोग, आम जनता त्रस्त फूड इंस्पेक्टर कमीशन मे मस्त, कलेक्टर का आदेश गाया तेल लेने!
मऊगंज. जिला बनने के बाद मऊगंज कलेक्टर द्वारा व्यवसायिक संस्थानों बरात घरों, होटलों में घरेलू सिलेंडर उपयोग के संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन व्यवसायिक जगहों पर घरेलू सिलेंडर के उपयोग पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
मऊगंज के बायपास और बाजार के साथ जिले के हर कस्बे और बाजार में होटल और बारात घर संचालित हैं। इन सभी जगहों पर व्यवसायिक की जगह घरेलू सिलेंडर उपयोग किये जा रहे हैं, लेकिन जांच और कार्रवाई करने के बजाय फूडइनस्पेक्टर गहरी निंद्रा में सो रहे है उनको कलेक्टर के आदेश से भी कोई मतलब नही है उनका मानना है ऐसे आदेश होते रहते है।
व्यवसायिक सिलेंडरों की नहीं दी गई जानकारी
मऊगंज जिले में कई गैस एजेंसियां संचालित हैं, जिनके द्वारा रजिस्टर्ड व्यवसायिक सिलेंडरों की संख्या की जानकारी फूड विभाग को नहीं दी गई। घरेलू उपभोक्ताओं का आरोप है कि फूड इंस्पेक्टर की मनमानी से व्यवसायिक की जगह पर घरेलू सिलेंडर प्रयोग किये जा रहे हैं। जिनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
कई बड़े होटलों में घरेलू सिलेंडर प्रयोग किये जा रहे हैं। फूड इंस्पेक्टर द्वारा कोई जांच व कार्रवाई नहीं की जाती। जबकि कालाबाजारी से घरेलू सिलेंडर की कमी हो जाती है।
श्यामा चरण शुक्ला, अध्यक्ष, मजदूर किसान संघ
होटल और बारात घरों का निरीक्षण नहीं किया जाता। इससे व्यवसायिक की जगह घरेलू सिलेंडरों का उपयोग किया जा रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।।
नरेंद्र तिवारी, जनपद सदस्य