रीवा

Rewa MP: पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी के दु:खद निधन पर रीवा सहित विंध्य क्षेत्र में शोक की लहर

पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी के दु:खद निधन पर रीवा सहित विंध्य क्षेत्र में शोक की लहर।

वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम एवं नागेन्द्र सिंह , इंजी नरेन्द्र प्रजापति एवं गंगेव जनपद अध्यक्ष विकास तिवारी ने जताया शोक।

रीवा एवं सतना जिले के सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी बीते 19 फरवरी को देहांत हो गया था स्व मोहनलाल तिवारी का जन्म 1946 में रीवा जिले के मनगवां तहसील अंतर्गत रघुनाथगंज के समीपस्थ ग्राम तिवरिगवां में हुआ था उन्होंने प्राथमिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की थी सामान्य घर में जन्म लेने वाले मोहनलाल तिवारी बचपन से ही प्रतिभावान और अपने कर्तव्यों के प्रति कर्मठ थे हायर सेकेंडरी के बाद उन्होंने शिक्षक की नौकरी करते हुए अपनी कॉलेज की शिक्षा भी जारी रखी खेलकूद के प्रति उनका गहरा लगाव था रीवा और सतना जिले में स्वर्गीय मोहनलाल तिवारी जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ रहे थे इसके बाद स्कूल शिक्षा खेल-कूद विभाग में मध्यप्रदेश के सहायक संचालक पद पर पदस्थ हुए और रीवा अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में क्रीड़ा विभाग के डायरेक्टर पद पर भी पदस्थ रहे हैं।

स्व मोहनलाल तिवारी के कार्यकाल में रीवा जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय स्तर की क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित कराई गई थी श्री तिवारी खेलकूद विभाग में रहते हुए रीवा जिले में राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता कराने वाले पहले अधिकारी थे हालांकि इसके बाद फिर कोई भी ऐसी राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता रीवा में दूसरी बार नहीं हुई है स्व मोहनलाल तिवारी की पहचान शिक्षा विभाग के काबिल अधिकारियों में होती रही है।

स्व मोहनलाल तिवारी शिक्षा विभाग में अधिकारी रहते हुए जहां राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता कराने वाले एकमात्र अधिकारी माने जाते हैं तो वहीं सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने समाजसेवा का रास्ता अपनाते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की स्थापना कर विंध्य क्षेत्र सहित मध्यप्रदेश में संगठन का विस्तार करते हुए समाज को जोड़ने का काम किया स्वर्गीय मोहनलाल तिवारी के पुत्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी विजय तिवारी द्वारा बताया गया कि वह पूर्णता है स्वस्थ थे और 19 फरवरी की शाम गांव से रीवा आए हुए थे अचानक देर रात उनकी तबीयत खराब हुई और हम सबको छोड़कर ब्रह्मलीन हो गए।

श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे लोग।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी स्व मोहनलाल तिवारी के दु:खद निधन की खबर सुनकर रीवा जिले सहित विंध्य क्षेत्र में उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई शुक्रवार को वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम देवतालाब एवं वरिष्ठ विधायक नागेन्द्र सिंह गुढ़ द्वारा ग्राम तिवरिगवां पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतृप्त परिवार का ढांढस बंधाया इसके साथ ही मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति ने भी पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी के दुःखद निधन पर गहरा शोक जताया है जनपद अध्यक्ष गंगेव विकास तिवारी ने मोहनलाल तिवारी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर ने मेरे पिता तुल्य गार्जियन को छीन लिया यह घटना मेरे निजी जीवन में होने वाली छति है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button