Rewa MP: बेला सिल्परा निर्माणाधीन रिंगरोड में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से हादसा एक की मौत लोगों ने किया सड़क जाम।

Rewa MP: बेला सिल्परा निर्माणाधीन रिंगरोड में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से हादसा एक की मौत लोगों ने किया सड़क जाम।

 

रीवा जिले के चोराहटा थाना अंतर्गत निर्माणाधीन बेला सिल्परा रिंगरोड में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से हुए हादसे में एक युवक की जान चली गई घटना रौसर मुकुंदपुर मार्ग ग्राम मुगुरहाई की बताई गई है जहां आज दोपहर निर्माणाधीन रिंग रोड के लिए बालू लोड कर हाइवा जा रहा था खराब सड़क की वजह से हाईवे पलट गया और बड़ी दुर्घटना घटित हो गई बालू से लदे हाइवा पलटने से बालू में दबकर एक की मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने व्हाइट टाइगर सफारी मार्ग रौसर में चक्काजाम शुरू कर दिया लोगों ने आरोप लगाया है कि उदित इंफ्रा कंपनी जो सेमरिया विधायक की है कंपनी प्रबंधन की लापरवाही से यह बड़ा हादसा हुआ है मृतक व्यक्ति उदित इंफ्रा कंपनी में ड्राइवर की नौकरी करता था खराब सड़क में जबरन रेत लदे हाइवा लेकर ड्राइवर को भेजा गया खराब सड़क के कारण हाईवा नदी में पलट गया और ड्राइवर रेत में दबकर मर गया।

घटना के बाद कई घंटे तक आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क जाम किया गया था मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था और लोगों को समझाइए दी जा रही थी सीएसपी रितु उपाध्याय द्वारा मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि पुलिस इस मामले में गंभीरता से काम करेगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी आक्रोशित लोगों द्वारा 50 लाख मुआवजे की मांग की जा रही थी और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जा रही थी सीएसपी रितु उपाध्याय की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Exit mobile version