Mauganj news:अधिवक्ताओं ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग,थाना प्रभारी को हटाने की उठी मांग, एसपी को दिया ज्ञापन!

Mauganj news:अधिवक्ताओं ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग,थाना प्रभारी को हटाने की उठी मांग, एसपी को दिया ज्ञापन!

 

 

 

 

 

 

मऊगंज. जिले के मऊगंज थाने में अधिवक्ता विपिन मिश्रा के साथ विगत 13 नवंबर को थाना प्रभारी द्वारा गाली गलौज करते हुए अभद्रता की गई थी। उक्त मामले में जांच प्रभावित न हो इसलिए अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक मऊगंज को आवेदन देकर थाना प्रभारी राजेश पटेल को हटाने के साथ-साथ निष्पक्ष जांच करने की मांग उठाई है।

 

 

 

 

 

 

अधिवक्ता संघ अध्यक्ष हरिहर शुक्ला, उपाध्यक्ष कृष्णेन्द्र तिवारी, एड. उमेश कुमार दुबे, सचिव अरुण मिश्रा, एड. पंकज मिश्रा, रावेंद्र तिवारी सहित अन्य अधिवक्ताओं ने शिकायती आवेदान में आरोप लगाया है कि विवादित थाना प्रभारी को दो बार लाइन अटैच होने के बावजूद राजनीतिक संरक्षण में फिर से मऊगंज का थाना प्रभारी बनाया गया। अधिवक्ताओं का आरोप है कि थाना प्रभारी अधिवक्ता मिश्रा के मामले में जांच प्रभावित कर सकते हैं। जिससे उनको यहां से हटाया जाना चाहिए। एड. पंकज मिश्रा ने तो यहां तक कहा कि थाना प्रभारी को हटाने के लिए धरने पर बैठना चाहिए ताकि जांच प्रभावित न हो। इस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निष्पक्ष जांच करवाकर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

 

 

 

 

 

निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन
थाना प्रभारी द्वारा अधिवक्ता से अभद्रता के मामले में आवेदन दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया है।

हरिहर शुक्ला, अध्यक्ष, अधिवक्ता संघ मऊगंज

Exit mobile version