Mauganj news:न्याय के लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट रही पीड़िता,पट्टे की जमीन पर अवैध कब्जा!
मऊगंज . ग्राम पंचायत रतनगवां निवासी गरीब महिला अनीता साकेत पति बाबूलाल साकेत की जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। जिससे अब पीड़िता मऊगंज जिले के कार्यालय न्याय के लिए चक्कर लगा रही है।
पीड़ित महिला अनीता का आरोप है कि सरपंच मुलिया साकेत द्वारा उसकी जमीन पर किसी अन्य को कब्ज दिलाते हुए पेड़ भी कटवा दिया। साथ ही बने शौचालय को भी ध्वस्त करवा दिया है। पीड़िता ने इसकी शिकायत मऊगंज थाने के साथ ही राजस्व अधिकारियों के पास भी की। लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। महिला का कहना है कि 900 वर्गफिट उनकी जमीन है, जिसमें अवैध रूप से कब्जा हुआ है। इस मामले में उसने तहसील में भी आवेदन दिया है। वहीं शौचालय ध्वस्त करने की शिकायत थाने में की गई है। लेकिन पुलिस और राजस्व अधिकारी उसकी नहीं सुन रहे हैं। पीड़िता ने कलेक्टर से न्याया की गुहार लगाई है।