रीवा

Rewa MP: पटवारी ने शराब पार्टी में रिश्वतखोरी का किया खुलासा, वाइरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग।

Rewa MP: पटवारी ने शराब पार्टी में रिश्वतखोरी का किया खुलासा, वाइरल वीडियो देख रह जाएंगे दंग।

देखिए वीडियो 👇

रीवा जिले में राजस्व विभाग एक ऐसा विभाग है जहां सरकार चाहे ईमानदारी के जितने भी दावा करे कहीं ना कहीं से पोल खुल ही जाती है, लोकायुक्त टीम द्वारा राजस्व विभाग के कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ना आम बात हो गई है ऐसा ही एक मामला जिले के मनगवां तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत टिकुरी 32 से सामने आया है जहां एक शराब पार्टी में पटवारी जाम छलकते हुए देखे जा रहे हैं लोगों द्वारा बताया गया कि शराब पार्टी में शामिल पटवारी का नाम जलाल प्रजापति है हालांकि इस वायरल वीडियो कि हम पुष्टि नहीं करते की वीडियो कब का है वीडियो में कौन-कौन दिखाई दे रहे हैं और वीडियो किसने बनाया है। लेकिन वायरल वीडियो में अगर कुछ भी सच्चाई है तो राजस्व विभाग के अधिकारियों को गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए।

वायरल वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि मानो पटवारी साहब रिश्वतखोरी का जश्न मना रहे हैं और अपने द्वारा किए जा रहे गलत की करतूतों का खुलासा स्वयं कर रहे हैं हाथ में शराब का पैक और सिगरेट का उड़ रहा धुआं गरीब किसानों की खून पसीने की कमाई है, वाइरल वीडियो में जयलाल प्रजापति यह स्वीकार करते दिखाई दे रहे हैं कि वे छोटे से छोटे काम के लिए भी 10 हजार रुपये वसूलते हैं। 5000 की रिश्वत दीजिए और जमीन आपकी तरफ नप जाएगी, यानी जो अधिक देगा, वही जीत जाएगा!

बता दें कि यह वही राजस्व विभाग के पटवारी है जहां आम जनता नामांतरण या सीमांकन के लिए महीनों चक्कर लगाती है, जबकि मोटी रकम देने वालों का काम चुटकियों में निपटा दिया जाता है राजस्व विभाग के ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारियों की संपत्ति उनके वेतन से कई गुना अधिक होती है इनके अंदर न तो ईमान होता और न ही गलत काम करने का भय होता है। यह वीडियो न सिर्फ एक भ्रष्ट अधिकारी का पर्दाफाश करता है, बल्कि पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है कि राजस्व विभाग ऐसे ही बदनाम नहीं हुआ है इसके पीछे कुछ ना कुछ सच्चाई भी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button