Rewa news:महाकुंभ में फिर उमड़ा आस्था का जनज्वार, हाइवे पर ट्रैफिक जाम,24 घंटे में गुजरे 40 हजार वाहन, हर घंटे 1500 के लगभग!

Rewa news:महाकुंभ में फिर उमड़ा आस्था का जनज्वार, हाइवे पर ट्रैफिक जाम,24 घंटे में गुजरे 40 हजार वाहन, हर घंटे 1500 के लगभग!

 

 

 

 

 

 

रीवा. प्रयागराज महाकुंभ में आस्था की पावन डुबकी लगाने संगम त्रिवेणी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ एक बार फिर उमड़ पड़ी है। इससे ट्रैफिक की स्थिति बेकाबू हो गई है। शनिवार को एनएच 30 से हजारों वाहन प्रयागराज की ओर बढ़े, जिसके बाद वहां की पार्किंग भरने पर वाहनों को नारीबारी में रोक दिया गया। इस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। मध्य प्रदेश सीमा तक करीब 10 किमी लंबा जाम लगा रहा। श्रद्धालु फंसे हुए थे, जिससे परेशानी बढ़ गई। प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए और कुंभ यात्रियों के लिए आवश्यक इंतजाम किए। जाम को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक को मनगवां से मिर्जापुर रोड पर डायवर्ट कर दिया, ताकि यात्री मिर्जापुर के रास्ते प्रयागराज पहुंच सकें। इस प्रयास से ट्रैफिक सुधारने की कोशिश की गई, लेकिन भीड़ का दबाव कम नहीं हो रहा है।

 

 

 

 

 

 

 

शनिवार और रविवार के अवकाश के कारण प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। दूसरे प्रांतों से बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान के लिए वहां पहुंच रहे हैं। सोहागी टोल प्लाजा से पिछले 24 घंटों में करीब 40 हजार वाहन गुजरे हैं, जिनमें से अधिकांश वाहन प्रयागराज जाने वाले थे। इससे टोल प्लाजा पर वाहनों की लंबी कतार लग रही है और स्थिति गंभीर हो रही है। भीड़ बढ़ने के कारण टोल प्लाजा में 6 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लग जा रहा है, जिससे यात्री परेशान हैं।

 

 

 

 

 

 

 

प्रयागराज में बड़ी संख्या में श्रद्धालु कुंभ स्नान करने के लिए गए हैं, जिसकी वजह से वहां की सारी पार्किंग पूरी तरह भर चुकी हैं। नारी बारी में वाहनों को रोक दिया गया था, जिसकी वजह से हाइवे पर जाम लग गया था। अहतियात के तौर पर वाहनों को मनगवां से मिर्जापुर रूट में डायवर्ट किया गया है।

विवेक लाल, एएसपी रीवा

Exit mobile version