Sidhi news:कोतवाली टी आई अभिषेक उपाध्याय सहित चार अन्य पुलिसकर्मी हुए निलंबित!
मामला जुआ सट्टा का लंबे समय से चल रहा था लंबा खेल अवैध तस्करों में मचा हड़कंप
सीधी। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र सीधी के इलाके में लंबे समय से थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के संरक्षण के चलते जुआंफड संचालित था इसके अलावा सिटी कोतवाली इलाके में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार चरम सीमा पर था थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय के लापरवाही उदासीनता के चलते अवैध कारोबार चरम सीमा पर पहुंच गया था इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक सीधी के संज्ञान में आने के बाद डीएसपी हेड क्वार्टर ने जुआफंड के अड्डों में भविष्य देकर जुआरियों सहित लंबी रकम पुलिस के हाथ लगी जुआ एक्ट का मामला आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय सहित चार अन्य को पुलिस अधीक्षक में किया निलंबित
सीधी के पुलिस अधीक्षक में अवैध कारोबार में संरक्षण देने वाले अभिषेक उपाध्याय थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्री राजपूत आरक्षक सहित चार को निलंबित कर दिया गया है पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस महकमा में हड़कंप का माहौल निर्मित है बरहाल मजे की बात यह है कि कोतवाली क्षेत्र में लंबे अरसे से अवैध कारोबार पनप रहा था जिसका कोई और संरक्षण दाता नहीं है केवल थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय को महिनवारी हर महीने पहुंचा दिया जाता था जिसके चलते जुआ का व्यवसाय पूरे चरम सीमा तक पहुंच गया था इसकी जानकारी गोपनीय तरीके से पुलिस अधीक्षक को भनक लगने पर डीएसपी हेड क्वार्टर को निर्देशित किया और जिसमें डीएसपी हेड क्वार्टर में छापामार कार्यवाही करते हुए दर्जन भर से अधिक आरोपी वामन ताश पत्ते सहित नगदी भारी मात्रा में जप्त करने बड़ी उपलब्धि पुलिस ने अर्जित की है आमजनों में इस बात की चर्चा है कि जहां एक और थाना प्रभारी स्वयं अपराधियों को संरक्षण देते हैं अपराध करवाते हैं और महिनवारी वसूली करते हैं वहीं पर जब बात नहीं बनती है तो पुलिस विभाग से बाहर निकल कर चर्चा होने लगती है इस मामले की शिकायत कोई आम नागरिक नहीं बल्कि कोतवाली थाना के पुलिसकर्मी ने ही दिया है किंतु लापरवाह एवं उदासीन अपराधियों को संरक्षण देने पुलिस के जिम्मेदार थाना प्रभारी अगर ऐसा कृत करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए बहरहाल थाना प्रभारी अभिषेक उपाध्याय सब इंस्पेक्टर श्री राजपूत सहित भारत आरक्षक को निलंबित कर विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं यह मामला क्षेत्र में आम चर्चा का विषय बना हुआ है।