Rewa Breking, कुंभ मेला प्रयागराज जा रहे वाहनों में टक्कर एक की मौत 11 घायल, NH -30 की घटना।
महाराष्ट्र से महाकुंभ मेला प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं से भरी गामा पिकप वाहन और आटो में जोरदार टक्कर हो गई इस सड़क दुर्घटना में एक की मौत हुई है और 11 लोगों के घायल होने की खबर आ रही है घटना आज रात लगभग 9:00 की बताई गई है जहां रीवा मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 30 ग्राम अगडल में आजाद ढावा के निकट हुई है गामा पिकअप वाहन क्रमांक MH 11BV 8047 और आटो क्रमांक MP 17 R 8978 दोनों मनगवां की तरफ से प्रयागराज की ओर जा रहे थे प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि आटो ड्राइवर सवारी बैठाए था और अचानक ढाबा की तरफ मुड़ गया तभी पीछे से आ रही गामा पिकअप वाहन की टक्कर हो गई ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है ऑटो सवार और पिक अप सवार 12 लोगों को चोट लगी है जिसमें एक की मौत हुई है।
घटना की सूचना पर गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडेय अगडाल पहुंचे सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस के वाहन से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव भेजा है घटना की जानकारी होते ही एसडीएम मनगवां पीएस त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार वृत्त गढ़ मनोज सिंह को मौके पर भेजा है नायब तहसीलदार गंगेव अस्पताल में पहुंचकर पीड़ित लोगों की मदद में जुटे हैं।
ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ देवब्रत पाण्डेय द्वारा जानकारी दी गई की गंगेव अस्पताल ले गए दुर्घटनाग्रस्त लोगों में एक की मौत हो चुकी है और 11 घायल है दिन में लगभग पांच लोग गंभीर हालत में है सभी घायलों का हमारी टीम उपचार कर रही है।