रीवा

Rewa MP: न्यू बस स्टैंड रीवा में कचरा के ढेर में मिला नवजात शिशु।

Rewa MP: न्यू बस स्टैंड रीवा में कचरा के ढेर में मिला नवजात शिशु।

देखिए वीडियो 👇

“अधर्म से धरती फटी पाप से आसमान इंसानियत के नाम पर अब राज कर रहे हैवान” जी हां यह डायलॉग फिल्मी जरूर है लेकिन कुछ हद तक वास्तविकता को भी दर्शाता है हम बात कर रहे हैं इंसानियत और मानवता को शर्मसार करने वाले उन पापियों को जो अपनी हवस की आग बुझाने के लिए पहले तो सामाजिक और पारिवारिक मर्यादा को तार-तार करते हुए अवैध संबंध स्थापित करते हैं और फिर जब उनका पाप कर्म किसी की कोख से जन्म लेने को तैयार होता है तो लोकलज्जा सामाजिक मर्यादा को बचाने अपने कुकर्मों पर पर्दा डालने के लिए भ्रूण हत्या कर देते हैं वैसे तो चोरी छिपे अवैध गर्भपात कराए जाने से पाप छिप जाता है और जब अवैध गर्भपात नहीं करा पाए तब पैदा कर के जिंदा कचड़े में फेंक देते हैं।

ऐसा ही एक मामला आज सुबह रीवा शहर के समान थाना क्षेत्र अंतर्गत न्यू बस स्टैंड से सामने आया है जहां सुबह स्वच्छता कर्मी जब सफाई कर रहे थे तब उन्हें कचड़े के साथ एक नवजात शिशु मिला, सफाई कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी जहां मौके पर समान थाना प्रभारी विकास कपीस अपने स्टाफ के साथ पहुंचे उन्होंने देखा कि नवजात शिशु मृत है पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच विवेचना में लिया है।

इस घटना को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मानवेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि किसी पापी ने अपना पाप छिपाने महापाप किया है बच्चा पैदा करके कचड़े में फेंक दिया उन्होंने कहा कि मृत अवस्था में पाया गया नवजात शिशु लगभग आठ य नौ महीने का है जिस मां ने इस नवजात शिशु का बेरहमी से कत्ल किया है उसका पकड़ा जाना इसलिए जरूरी है कि ऐसे जघन्य अपराधों/अपराधियों का समाज में चेहरा सामने आना चाहिए ऐसे अपराधों पर अपराधियों को बेनकाब किए जाने से ही अपराधों पर अंकुश लगेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button