रीवा

Rewa MP: बाणसागर परियोजना के विभिन्न कार्यों में “1, 80, 38, 38950/- रूपये के भ्रष्टाचार की वसूली एवं Fir दर्ज करने की मांग।

Rewa MP: बाणसागर परियोजना के विभिन्न कार्यों में “1, 80, 38, 38950/- रूपये के भ्रष्टाचार की वसूली एवं Fir दर्ज करने की मांग।

देखिए वीडियो 👇

रीवा संभाग में बाणसागर परियोजना के विभिन्न नहर निर्माण कार्यों में सिंचाई विभाग द्वारा किए गए कार्य में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ था लंबे समय से इस भ्रष्टाचार की शिकायत शासन के विभिन्न कार्यालयों में की गई लेकिन शिकायतों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष कुंवर सिंह पटेल द्वारा रीवा संभाग आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर बाणसागर परियोजना के विभिन्न निर्माण कार्यों में एक अरब 80 करोड़ 38 लाख 38950 के भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भ्रष्टाचार करने वालों से वसूली करने सहित प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि क्योंटी नहर रीवा, अपर पूर्वा नहर, लोअर सिहावल नहर संभाग चुरहट, पूर्वी नहर संभाग दो सतना, पक्का बाध संभाग देवलोंद त्योंथर नहर संभाग सिरमौर में किए गए गुणवत्ता विहीन कार्य जिनकी कार्यवाही हेतु 1अरब 80करोड 38 लाख 38 हजार 950 के भ्रष्टाचार की वसूली की कार्यवाही एवं प्राथमिक की दर्ज कराने हेतु प्रतिवेदन क्रमांक 224 / कार्यालय / कॉडॉ / 2018 आदेश दिनांक 8/3/2018 को दिया गया था लेकिन आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है तथा उपरोक्त भ्रष्टाचार की शिकायत इसके पूर्व में भी की जाती रही है पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

कांग्रेस नेताओं ने रीवा संभागायुक्त से आग्रह किया है कि उपरोक्त भ्रष्टाचार पर प्राथमिकी दर्ज कर तत्काल बसूली की कार्यवाही तत्कालीन जिम्मेदार समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों से करवाने की कृपा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button