बैकुंठपुर नगर में डीजे बजाने व पटाखे फोडने के मामले को लेकर दो पक्षो में उपजे विवाद में एक महिला का फूटा सिर, मामला थाने में दर्ज..
बैकुंठपुर नगर में डीजे बजाने व पटाखे फोडने के मामले को लेकर दो पक्षो में उपजे विवाद में एक महिला का फूटा सिर, मामला थाने में दर्ज..
विराट वसुंधरा / क्राईम न्यूज़ ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : बैकुंठपुर नगर के वार्ड क्रमांक 15 में आज दुर्गा विसर्जन के दौरान ही डीजे बजाने और पटाखे फोडने के मामले में मोहल्ले में ही दो पक्ष जो आपस में ही भीड़ गए,
पहले तो आपसी बहस बाजी हुई, इसके बाद एक युवती जो लठ लेकर मारपीट शुरू कर दी, जिस मारपीट कि घटना में एक महिला के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में चोँट आई है, बताया जा रहा कि रोशनी शुक्ला नाम कि युवती द्वारा कई लोगों के ऊपर डंडे से हमला किया गया, जिसमें एक महिला के सिर में गंभीर चोँट आई है, घटना में घायल महिला का नाम अनिता कोल /पति सुनिल कोल ग्राम पिपराहा पोस्ट खैरा हाल निवास बैकुंठपुर नगर में रहती है, उक्त महिला के सिर में गंभीर चोट आइ है,
घायल अवस्था में महिला बैकुंठपुर थाने पहुंची, जहाँ पुलिस ने महिला का मेडिकल कराकर व रिपोर्ट दर्जकर घटना कि जांच व आगे कि कार्यवाई में जुट गई है।