Rewa news:बुजुर्ग गवाह को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, खेत में मिला शव!

Rewa news:बुजुर्ग गवाह को धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, खेत में मिला शव!
रीवा. हत्या के एक मामले में गवाह रहे बुजुर्ग की धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी गई। मनगवां थाने के मनिकवार नं. 2 गांव में घटना के बाद सनाका खिंच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने पुराने प्रकरण के आरोपियों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
हीरामणि वर्मा (65) प्रतिदिन की तरह गुुरुवार की रात खेत में पानी लगाने के लिए गए थे। आरोपी खेत में घात लगाकर छिपे हुए थे और मौका पाकर उन पर हमला कर दिया। ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे हीरामणि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात में काफी देर तक जब उन्होंने फोन नहीं उठाया, तो परिजन देखने गए। वहां खेत में उनका क्षतविक्षत अवस्था में शव पड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। खेत में वृद्ध का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ था और शरीर पर धारदार हथियार से चोट के निशान थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
परिजनों ने नामजद दर्ज कराई शिकायत
गांव में मुड़हा और दुबे परिवार के बीच काफी समय से जमीनी विवाद चल रहा था। इस विवाद में कुछ साल पूर्व एक महिला की हत्या हुई थी, जिसमें वृद्ध चश्मदीद गवाह था। प्रकरण अभी न्यायालय में विचाराधीन है। उसी गवाही को लेकर परिजनों ने गांव के ही दुबे परिवार पर हत्या करने की नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
दूसरे पक्ष ने एसपी से की शिकायत
दूसरे पक्ष ने एसपी से शिकायत करते हुए झूठे प्रकरण में फंसाने का आरोप लगाया है। अपने शिकायती पत्र में दूसरे पक्ष की ओर से बताया गया कि संबंधित मुड़हा परिवार से उनका पुराना जमीनी विवाद चलता है। इसी विवाद को लेकर उनके परिवार द्वारा हत्या के इस प्रकरण में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। निष्पक्ष जांच कराई जाए, जिससे वास्तविकता सामने आ सके।
एक वृद्ध खेत में पानी लगाने गए थे। उनकी धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
विवेक लाल, एएसपी रीवा