रीवा : विधानसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवार एवं गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र…
रीवा : विधानसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवार एवं गुढ़ विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र…
विराट वसुंधरा / ब्यूरो रीवा
🛑 रीवा : विधानसभा क्षेत्र 74 रीवा में नामांकन के पांचवे दिन आज 27 अक्टूबर को पाँच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए है, इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर डॉ. अनुराग तिवारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र रीवा में दीपक सिंह ने आम आदमी पार्टी, रहस लाल ने नेशनल जागरण पार्टी, मधुमास सोनी ने बहुजन समाज पार्टी, अमित कुमार तिवारी ने मध्यप्रदेश जन विकास पार्टी के उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है, श्री प्रदीप ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है, नामांकन पत्र 30 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी, उम्मीदवार दो नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस ले सकेंगे,
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र से 8 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन पत्र..
गुढ़ विधानसभा क्षेत्र 74 में नामांकन के आज पांचवे दिन 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुढ़ से कपिध्वज सिंह ने इंडियन नेशनल कांग्रेस, नागेन्द्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी, अमरेश पटेल ने समाजवादी पार्टी, सरोज रविन्द कोल ने बहुजन समाज पार्टी, लालमणि त्रिपाठी ने कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, प्रखर प्रताप सिंह ने आम आदमी पार्टी, यज्ञ निवास यादव ने पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा ललन ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया है, नामांकन पत्र 30 अक्टूबर तक दोपहर 3 बजे तक दाखिल किए जा सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्टूबर को की जाएगी, उम्मीदवार दो नवम्बर तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं।