रीवा

MP , BJP विधायक की नाकामी नहीं बल्कि कामयाबी का हो रहा विरोध, विधायक को गाली देने का आडियो वायरल,

कामयाब भाजपा विधायक की नाकामी नहीं बल्कि कामयाबी का हो रहा विरोध, विधायक को गाली देने का आडियो वायरल,

देखिए वीडियो 👇

रीवा जिले के मनगवां विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति को गाली देने का एक आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वाइरल आडियो में विधायक और भारतीय किसान संघ के पूर्व मनगवां तहसील अध्यक्ष रहे है एडवोकेट बृजभूषण मिश्रा से फोन पर तहसील परिसर में अधिवक्ता कक्ष निर्माण के संबंध में चर्चा चल रही थी तभी विधायक को मां की गाली दी गई और फोन कट गया तब फिर विधायक ने दोबारा बृजभूषण मिश्रा को फोन लगाया और पूंछा गाली किसने दिया तब एडवोकेट द्वारा बताया गया कि प्रमोद उर्मलिया है, अब सवाल यह उठता है कि विधायक को गाली देने वाले लोग जब भाजपा के ही हैं तो फिर गाली गलौज क्यों करते हैं भाजपा पार्टी प्रधान पार्टी है न कि नेता प्रधान जहां हर कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपनी बात संगठन में रखकर सही काम करवा सकते हैं तो फिर हालात गाली गलौज तक कैसे पहुंच गए।

हालांकि विधायक और एडवोकेट के बीच विधायक निधि से 10 लाख प्रदत्त RES द्वारा वकीलों के बैठने के लिए भवन निर्माण कार्य के विषय में चर्चा हो रही थी, उसी दौरान नगर परिषद मनगवां के उपाध्यक्ष प्रमोद बबलू उर्मलिया द्वारा विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति को मां की गाली दी गई, इस पूरे आडियो को सुनकर ऐसा लगता है कि अधिवक्ता द्वारा प्लान करके विधायक को उकसाया जा रहा है कि कोई ग़लत टिप्पणी करें और मामला तूल पकड़े लेकिन मामला उल्टा पड़ गया।

बता दें कि बीते माह अधिवक्ता कक्ष निर्माण को लेकर काफी राजनीति हुई थी भूमिपूजन अवसर पर मुख्य अतिथि देवतालाब विधायक गिरीश गौतम और कार्यक्रम की अध्यक्षता करने वाले मनगवां विधायक दोनों लोग नहीं पहुंचे थे भूमि पूजन कार्यक्रम में नहीं पहुंचने को लेकर बताया जाता है कि उक्त आराजी का स्थगन आदेश उच्च न्यायालय जबलपुर से प्रभावशील है और यह स्थगन आदेश प्रमोद उर्मलिया द्वारा ही लिया गया था दोनों विधायकों के नहीं पहुंचने पर एसडीएम मनगवां ने भूमिपूजन किया था।

हालांकि यह पूरा मामला प्रथम दृष्टया वर्चस्व को लेकर चल रही खींचातानी के सिवाय कुछ नहीं नजर आता दूसरे नजरिए से देखा जाए तो देवतालाब विधायक के नजदीकी लोगों द्वारा मनगवां विधानसभा क्षेत्र में नेतृत्व को लेकर एक प्रकार से की जा रही दखलंदाजी भी कहा जा सकता है हालांकि ये सभी लोग मनगवां क्षेत्र में भाजपा के नेता और स्थानीय निकाय के निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी हैं।

बता दें कि मनगवां विधानसभा रिजर्व सीट के विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति शिक्षित और सक्षम विधायक हैं और लगातार 15 से 18 घंटे जनसेवा में ही नजर आते हैं इसके अलावा मनगवां क्षेत्र में किसी का पिछलग्गू और कठपुतली बन कर राजनीति नहीं करना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ लंबे समय से अपना पूर्ण अधिकार और अधिपत्य मानकर राजनीति कर रहे भाजपा के ही लोगों को यह नागवार गुजर रहा है कि मौजूदा विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति उनके इशारे पर नहीं चल रहे हैं।

देखा जाए तो भारतीय जनता पार्टी में सामंतवाद की राजनीति नहीं चलती लेकिन यहां रिजर्व सीट पर जिस तरह से विधायक को घेरकर दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है यह किसी से छिपा नहीं है मनगवां विधायक का विरोध करने वाले भाजपा के ही नेता हैं इससे पहले भी सार्वजनिक मंच पर और स्थानीय बैठकों में विधायक का खुलकर प्रायोजित विरोध भी किया जा चुका है और यह विरोध विधायक की नाकामी नहीं बल्कि रिजर्व सीट के विधायक की कामयाबी का हो रहा है।

विधायक को गाली देने का ऑडियो वायरल होने के बाद अब देखना यह है कि भारतीय जनता पार्टी संगठन और शासन प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है विधायक को गाली देने वाले लोगों के विरुद्ध क्या पुलिस मामला दर्ज करेगी या फिर आने वाले समय में भी इसी तरह से होता रहेगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button