Mauganj news:जमीन हड़पने के लिए फर्जी तरीके से प्रकरण में फंसाने का प्रयास!
हनुमना . पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि दबाव में आकर पुलिस ने परिवार पर फर्जी प्रकरण कायम कर दिया। पीड़ित परिवार अपनी बेगुनाही का सबूत लेकर अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
हनुमना थाने के कोनी गांव निवासी वेदांती प्रसाद शुक्ला को जमीन की हड़पने के लिए एक व्यक्ति द्वारा काफी समय से प्रयास जा रहा है। उनके गांव का ही यह व्यक्ति पुलिस विभाग में थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत है। पीड़ित परिवार को जमीन देने के लिए काफी समय से प्रताड़ित कर रहा है। आरोप है कि उसके दबाव में आकर हनुमना पुलिस ने फर्जी जरीके से मुकदमा कायम कर लिया। हाथ में बेगुनाही का सबूत लेकर वे भटक रहे है लेकिन पुलिस विभाग उनकी फरियाद सुनने को तैयार नहीं है। उनका बेटा एक हजार किमी दूर प्राइवेट नौकरी करता है जिसके नाम पर मुकदमा हनुमना पुलिस ने रच दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत कर जांच कराए जाने की मांग की है।