रीवा
Mauganj news:चार अधिकारियों को मऊगंज कलेक्टर के दिखावे की नोटिस!

Mauganj news:चार अधिकारियों को मऊगंज कलेक्टर के दिखावे की नोटिस!
रीवा . सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निराकृत नहीं करने पर कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने चार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
जिला आबकारी अधिकारी अनिल जैन, बीएमओ हनुमना डॉ नागेन्द्र मिश्रा, बीएमओ नईगढ़ी एसडी कोल एवं डीआरईओ नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा नवनीत रठिया को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत न किए जाने पर विभाग सी व डी श्रेणी में रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा चेतावनी दी गई है कि जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर सत कार्रवाई की जाएगी।