Rewa news:बसपा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग!

Rewa news:बसपा ने एसपी को सौंपा ज्ञापन हत्यारोपियों के गिरफ्तारी की मांग!

 

 

 

 

 

 

 

 

रीवा. धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध की हत्या करने वाले आरोपियों की मांग को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि मनगवां थाने के मनिकवार नंबर 2 में हीरामणि वर्मा पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी। पुलिस ने घरवालों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया था।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

फरार आरोपी पीड़ित परिवार को दे रहे धमकियां: इसके बाद फरार आरोपियों द्वारा परिवार के सदस्यों को धमकियां दी जा रही है जिसकी वजह से परिजन दहशत में हैं। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। इस दौरान जोन प्रभारी विकास सिंह, कमलेश बौद्ध, एड. अभिषेक पटेल, धीरेन्द्र पटेल, रावेन्द्र बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष रमेश साकेत, दिनेश साकेत, अनीता सुमन जिला अध्यक्ष मऊगंज, लाल बहादुर साकेत, दिनेश साकेत, विवेक वर्मा, रवीन्द्र सरोज कोल आदि उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

 

 

अब तक पांच हो चुके हैं गिरफ्तार

मनगवां पुलिस अभी तक मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं आपराधिक षड्यंत्र में मदद करने वाले अन्य आरोपियों को भी नामजद किया जा रहा है। मामले का मुय आरोपी जयप्रकाश दुबे को पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा है। वह दोनों हत्याओं में शामिल था और काफी समय से फरार था। आरोपी वृद्ध की हत्या का षडयंत्र रचा और उसको मौत के घाट उतार दिया। अभी दो आरोपी हत्या में फरार हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही।

Exit mobile version