सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी व्ही डी पांडेय का क्षेत्र में जारी है लगातार जनसम्पर्क, हर घर से लोगों का मिल रहा भारी जन समर्थन…

0

 

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी व्ही डी पांडेय का क्षेत्र में जारी है लगातार जनसम्पर्क, हर घर से लोगों का मिल रहा भारी जन समर्थन…

विराट वसुंधरा समाचार / ब्यूरो रीवा

🛑  रीवा : जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर इस समय चुनावी पारा चढ़ा हुआ है, जैसे जैसे चुनाव कि तारीख नजदीक आ रही, प्रत्याशियों का जनता के बीच जन संपर्क का दौर भी तेज हो गया है,
आपको बता दें कि रीवा जिले कि सिरमौर विधानसभा सीट जो हॉट सीट बनी हुई है, इस सीट से बसपा प्रत्याशी व्ही डी पाण्डेय जो भाजपा एवं कांग्रेस प्रत्याशी पर भारी पड़ते हुए नजर आ रहे है,
बसपा प्रत्याशी व्ही डी पांडेय जिन्हें सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है,
उनके द्वारा लगातार घर घर जाकर लोगों से जन संपर्क करने का अभियान जारी है,
वो क्षेत्र कि जनता के बीच पहुचकर प्रति व्यक्ति से मिलकर विजय प्राप्त करने का आर्शीवाद  प्राप्त कर रहे है,
आपको बता दें कि सिरमौर विधानसभा क्षेत्र में लगभग हर एक गांव में उनको हर वर्ग /समुदाय से अच्छा समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है,

जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए विधानसभा सिरमौर के बसपा प्रत्याशी व्ही डी पाण्डेय ने कहा कि क्षेत्र में विकास एक बड़ा मुद्दा है, चाहे बात बिजली कि हो, सड़क कि हो, पानी कि हो, बेरोजगारी कि हो य जनता कि कोई भी अन्य समस्याए हो, क्षेत्र में इन्हीं मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में उतरा हूँ, जहाँ जनता का भरपूर समर्थन भी मिल रहा है, बसपा प्रत्याशी व्ही डी पांडेय ने कहा कि जनता इस बार परिवर्तन चाहती है, अपने क्षेत्र में विकास चाहती है, और विकास वही कर सकता है जो गांव कि माटी से जुडा होता है, ।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.