Rewa news:सब स्टेशन बैकुंठपुर में,बिजली कटौती से किसान परेशान!
बैकुंठपुर . क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती से किसानों की सिंचाई तो प्रभावित हो ही रही है, बोर्ड परीक्षार्थी भी खासे परेशान। बैकुंठपुर विद्युत सब स्टेशन अंतर्गत लगभग सभी फीडरों का यही हाल है। मार्च माह में ही गर्मी का अहसास होने लगा है, ऐसे में बिजली की नियमित आपूर्ति की जगह कटौती का दौर शुरू हो गया है।
बैकुंठपुर स्टेशन अंतर्गत लो-वोल्टेज की समस्या काफी अर्से से है। लेकिन अब लगातार घंटों बिजली कटौती से किसानों और छात्रों की परेशानी बढ़ गई है। बताया गया है कि अघोषित विद्युत कटौती से बैकुंठपुर सब स्टेशन अंतर्गत मनगवां, देवास, बैकुंठपुर टाउन, सेमरिया, पल्हान, कठना फीडर प्रभावित हैं। उधर बोर्ड की परीक्षाएं शुरू है और क्षेत्र में कई दिनों से बिजली की आंख मिचोली का खेल चल रहा है। जिसके चलते पढ़ाई में व्यवधान हो रहा है। विद्युत विभाग जेई से मांग की गई है कि अघोषित कटौती बंद कर बिजली आपूर्ति नियमित की जाए।