Mauganj news:पंचायती कार्यों की देवतालाब विधायक ने ली समीक्षा बैठक!

Mauganj news:पंचायती कार्यों की देवतालाब विधायक ने ली समीक्षा बैठक!

 

 

 

 

 

 

 

 

 

मऊगंज .जिले के देवतालाब विधानसभा पंचायतों में भ्रष्ट व्यवस्था और कई चल रहे कार्यों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई उक्त बैठक में सभी विभागों के प्रमुख उपस्थित रहे विधायक गिरीश गौतम ने कई पंचायत में कई वर्षों के पूर्व भुगतान वर्तमान में किए गए कुछ ऐसे भुगतान हुए हैं जिनकी फाइलें उच्च न्यायालय में विचाराधीन है और कुछ पंचायते ऐसी हैं जहां पूर्व और वर्तमान दोनों सरपंचों को भुगतान किया गया वहीं आवास योजना में पात्र हितग्राहियों को जोड़ने पर बल दिया गया विधिवत मॉनिटरिंग कर आवास दिए जाने वाले हितग्राहियों का स्थल पर ही विवेचना किया जाए ताकि पात्र हितग्राही वंचित न हो और अपात्र को इसका लाभ न मिले कलेक्टर ने बीसी आवास को निर्देशित करते हुए इसमें तेजी लाने की बात कही गई विधायक द्वारा नल जल योजना के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली गई विभाग द्वारा नल-जल योजना धीमी गति से चल रहा है कई पंचायतों में अनैतिक तरीके से भुगतान को लेकर विधायक देवतालाब काफी आक्रामक रहे उन्होंने हिदायत देते हुए कई सचिव और रोजगार सहायकों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए कई पंचायतों में डबल प्रभार वाले सचिवों को भी नियमानुसार कार्य करने निर्देशित किया गया।

Exit mobile version