Mauganj news:सेटिंग सेंटर में बोर्ड परीक्षा की हुई शुरुआत,अंदर नकल माफिया का चल रहा है खेल जिम्मेदार बेखबर,अति संवेदनशील के बाद चर्चित है यह सेंटर विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल हनुमना!

Mauganj news:सेटिंग सेंटर में बोर्ड परीक्षा की हुई शुरुआत,अंदर नकल माफिया का चल रहा है खेल जिम्मेदार बेखबर,अति संवेदनशील के बाद चर्चित है यह सेंटर विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल हनुमना!
हनुमना .प्रदेश सहित जिले में बोर्ड परीक्षा का आगाज हो गया है वही नकल रोकने के लिए कई व्यवस्थाएं की गई है। बाहर से कड़ी व्यवस्था की गई है लेकिन सेटिंग सेंटर विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल हनुमना में भी परीक्षा शुरू हो गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहां सेटिंग सेंटर के तहत बच्चों से मोटी रकम के साथ नकल के लिए ली गई है जिम्मेदारी विद्यालय के प्रबंधक के द्वारा ऐसा क्यों कहा जा रहा है कि हनुमना के अंतर्गत कई प्राइवेट विद्यालयो का मिलाकर प्राइवेट विद्यालय में सेटिंग केंद्र बनाया गया है। वहीं मोटी रकम लेकर अब नकल का खेल शुरू होगा सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार कई प्राइवेट विद्यालयों को मिलकर मोटी रकम देकर परीक्षा केंद्र बनाया गया अब नकल का खेल शुरू हो गया है। बच्चों से चंदा इकट्ठा कर कर नकल करने की जिम्मेदारी विद्यालय के प्रबंधक द्वारा ली गई है। वही यह विद्यालय एक निजी घर में संचालित हो रही है अंदर से देखा जाए तो यह विद्यालय जैसा नहीं लगता है वहीं परीक्षा केंद्र के अंदर कई प्राइवेट नकल माफिया को सक्रिय किया गया है जो जिम्मेदारी ली गई है जिला प्रशासन अगर विशेष तौर पर परीक्षा केंद्र के अंदर निरीक्षण करता है तो कई खुलासे हो सकते हैं। यह सेंटर कई वर्षों से चर्चित सेंटर है जहां पास करने की जिम्मेदारी ली जाती है परीक्षा केंद्र ऊपर भोपाल से सेटिंग कर परीक्षा केंद्र बनवाया जाता है।
सूत्रों के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अब यह देखना होगा कि यह केंद्र में प्रशासन के द्वारा निगरानी कैसे की जाती है। विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल एक निजी घर में संचालित होती है।विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सारी जिम्मेदारी ली गई है। इसी तरह जहां बात की जाए जिले में कई जगह परीक्षा केंद्र के अंदर धडल्ले से नकल हो रहे हैं वही बात की जाए हनुमना में दो अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र है। परीक्षा केंद्रो में उचित व्यवस्था नहीं की गई है।