Rews MP: बांस के बर्तन बनाकर आजीविका चलाने वाले बंसल परिवार के बीच पहुंचकर मनगवां विधायक ने किया संवाद।

Rews MP: बांस के बर्तन बनाकर आजीविका चलाने वाले बंसल परिवार के बीच पहुंचकर मनगवां विधायक ने किया संवाद।
रीवा जिले के मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति क्षेत्र भ्रमण जन सम्पर्क के दौरान बांस के बर्तन निर्माण कर आजीविका चलाने वाले बंसल परिवार जनों से मिलकर संवाद किया और बांस के बर्तन निर्माण उपयोग में आने वाले कच्चे माल बांस की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली विधायक ने बंसल परिवार के व्यवसाय में आनेवाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली और केंद्र तथा राज्य सरकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं इस संबंध में सभी से एक एक करके जानकारी ली बंसल परिवार से विधायक ने यह भी पूंछा कि कोई असमाजिक तत्व द्वारा परेशान तो नहीं किया जाता है??
संवाद के दौरान कारीगरों ने विधायक इंजी नरेन्द्र प्रजापति को बताया कि भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना का लाभ मिलता है और प्रधानमंत्री आवास भी निर्मित है, बंसल परिवारों से विधायक ने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा जिस किसी व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता मुझे बताएं मैं हर स्तर से आप लोगों की मदद करूंगा।
इस दौरान विधायक मनगवां इन्जीनियर नरेन्द्र प्रजापति ने बांस द्वारा निर्मित बर्तनों को भी खरीदा और उनकी मेहनत के पैसे दिये विधायक को अपने बीच पाकर बंसल परिवार के लोगों में काफी प्रसन्नता देखी गई ज्ञात हो कि मनगवां विधायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक समय देने वाले विधायक माने जाते हैं जो जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याएं सुनते हैं।