Satna news:रंजिशन युवक के पेट में मारी गोली! 

Satna news:रंजिशन युवक के पेट में मारी गोली!

 

 

 

 

 

 

सतना. कलेक्ट्रेट के पास धवारी स्टेडियम के सामने शनिवार को रंजिश में दो बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने बताया कि अपराह्न तीन बजे के करीब हुई इस वारदात में खूंथी मोहल्ला निवासी शाहबाज खान को कमर के उपर पेट की तरफ गोली लगी। बाइक से आए दो बदमाशों ने उसे पीछे की तरफ से गोली मारी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने शाहबाज के शरीर से गोली निकाल दी, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे रीवा रेफर कर दिया। गोली मारने का आरोप नौखड़ निवासी हितेश उर्फ रीतेश शुक्ला और उसके एक साथी पर है। हितेश का शाहबाज के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो चुका है। माना जा रहा है कि वारदात स्थल के पास से किसी दुकान से बदमाश के साथी ने फोन कर शहबाज की लोकेशन दी थी जिसके बाद उस पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस हितेश और उसके साथी की तलाश कर रही है।

 

 

 

 

 

 

 

 

पुराने विवाद में वारदात

पुलिस ने बताया कि हमला किसी रंजिश के चलते हुआ है। जिला अस्पताल पहुंचे थाना प्रभारी रावेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवक पर गोली चलाने वाले बदमाश को सरगर्मी से तलाशा जा रहा है। वारदात की वजह फिलहाल साफ नहीं है।

Exit mobile version