Satna news:मृत युवक के परिजन लगा रहे हत्या का आरोप,जीआरपी चौकी में हंगामा!

Satna news:मृत युवक के परिजन लगा रहे हत्या का आरोप,जीआरपी चौकी में हंगामा!
सतना . रेल की पटरी में युवक का शव मिलने के मामले में शनिवार को परिजनों ने जीआरपी चौकी में हंगामा किया। युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए परिजन दो-तीन लोगों को संदेही बताकर पकड़ने की मांग कर रहे थे। जीआरपी ने मृतक के परिजनों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद उनका गुस्सा शांत हुआ। मामले में जीआरपी ने दो-तीन लोगों से पूछताछ की है। जीआरपी ने बताया कि शुक्रवार को नजीराबाद आउटर में महदेवा निवासी 27 वर्षीय अंकित मिला का क्षत-विक्षत शव मिला था। मृतक की जेब से एक डायरी मिली थी जिसमें शराब की खरीद-फरोत का हिसाब है। परिजनों ने बताया कि गुरुवार रात को शराब दुकान से ताल्लुक रखने वाले तीन-चार लोगों से अंकित का विवाद हुआ था उसके बाद वह लापता हो गया था। जीआरपी प्रभारी राजेश राज ने बताया कि मामले की हर पहलू से जांच कर रहे हैं। शनिवार को मृतक का पोस्ट मार्टम डॉक्टर टीम से कराया गया है। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट मिलने और जांच के दौरान आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।