Mauganj news:अपर मुख्य सचिव से नईगढ़ी-देवतालाब और तमरी मार्ग निर्माण की शिकायत!
देवतालाब . देवतालाब-नईगढ़ी और देवतालाब-तमरी मार्ग के निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर पार्षद अजीता पटेल ने मध्यप्रदेश शासन के अपर मुय सचिव लोक निर्माण विभाग को शिकायत भेजी है।
पार्षद ने अपनी शिकायत में बताया कि देवतालाब से नईगढ़ी पहुंच मार्ग निर्माण का टेंडर 2021 में किया गया था। यह कार्य शिवशक्ति कंस्ट्रक्शन एजेंसी को 2939.42 लाख में मिला था। उन्होंने पेटी कॉन्ट्रैक्टर के माध्यम से 21 मार्च 2023 से निर्माण कार्य शुरू कराया। आज दिनांक तक उक्त सडक़ का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। नईगढ़ी नगर परिषद में सड़क का काम अधूरा छोड़ दिया गया है, और नाली निर्माण नहीं होने के कारण घरों में पानी भर जाता है। इससे लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
पार्षद का आरोप है कि प्राक्कलन के अनुसार काम नहीं किया जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर सीवर लाइन और पानी की पाइपलाइन डालने का काम भी अधूरा पड़ा है। देवतालाब से तमरी मार्ग के निर्माण में तकनीकी मापदंडों का पालन नहीं हो रहा है और संबंधित सूचना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। पार्षद ने लोक निर्माण विभाग से एक समिति गठित कर इन कार्यों की जांच कराए जाने की मांग की है।