Mauganj news:राष्ट्रीय लोक अदालत में 120 प्रकरणों का हुआ निराकरण!

Mauganj news:राष्ट्रीय लोक अदालत में 120 प्रकरणों का हुआ निराकरण!

 

 

 

 

 

 

मऊगंज . न्यायालय परिसर मऊगंज में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें 120 प्रकरणों का आपसी समझौते के आधार पर निराकरण किया गया। खंडपीठों में न्यायाशीध संजीव कटारे की पीठ में 29 प्रकरण, न्यायाधीश हीरालाल अलावा की पीठ में 8 प्रकरण, न्यायाधीश साजिद मोहमद की पीठ में 22 प्रकरण, न्यायाधीश युवराज दीक्षित की पीठ में 8 प्रकरण, न्यायाधीश आनंद बागरी की पीठ में 16 प्रकरण, न्यायाधीश ओशी मैडम की पीठ में 14 प्रकरण और न्यायाधीश गीता की खंडपीठ में 23 प्रकरणों का समाधान किया गया।

Exit mobile version