रीवा
Mauganj news:शासकीय महाविद्यालय देवतालाब ने अमृत महोत्सव पर निकाली रैली!

Mauganj news:शासकीय महाविद्यालय देवतालाब ने अमृत महोत्सव पर निकाली रैली!
देवतालाब . सरदार बल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय देवतालाब में रविवार को संविधान अमृत महोत्सव का आयोजन किया गया।
प्राचार्य डॉ. महानंद द्विवेदी के निर्देशन में संविधान निर्माता की छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। इसके बाद महाविद्यालय परिसर से संविधान अमृत महोत्सव के अंतर्गत रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. द्विवेदी ने छात्रों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी और उन्हें इनके निर्वहन के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर डॉ. विजय मिश्रा सहित अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।