Rewa news:बदवार सोलर पॉवर प्लांट में भड़की आग!

Rewa news:बदवार सोलर पॉवर प्लांट में भड़की आग!

 

 

 

 

 

 

रीवा . गुढ़ क्षेत्र के बदवार पहाड़ में स्थित 750 मेगावॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लांट में रविवार को अचानक आग लग गई, जिसे काबू पाने के लिए सुरक्षा कर्मियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। आग के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है। बताया गया है कि यह आग दो बार लगी, और दोनों बार कर्मचारियों ने इसे बुझाया। कर्मचारियों का कहना है कि आसपास की घास सूखी थी, जिससे आग तेजी से फैली। हालांकि, सोलर पॉवर प्लांट को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है, और आग उस हिस्से में लगी थी जहां सोलर प्लेट्स हैं, लेकिन उन्हें कोई क्षति नहीं हुई। कुछ कर्मचारियों ने यह भी दावा किया कि सूखी घास जलाने के लिए आग जानबूझकर लगाई गई थी, लेकिन प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है। प्लांट के पास मोहनिया घाट का जंगल और नेशनल हाइवे का टनल है। अगर समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो यह सूखी घास के जरिए जंगल तक फैल सकती थी, जिससे और भी बड़े नुकसान की संभावना थी।

Exit mobile version