Sidhi news:लोन वाले भैया मेरी बीवी लौटा दो,सीधी में बीमार बेटे को गोद में लिए भटक रहा पति!
सीधी। जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है कमर्जी थाना इलाके के एक गांव में रहने वाला शख्स इन दिनों अपने बीमार बेटे को गोद में लिए दर-दर भटक रहा है उसकी पत्नी उसे और मासूम बच्चे को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। अब वह पति पुलिस थाने और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर लगा रहा है, ताकि उसे उसकी पत्नी वापस मिल सके और उसका बीमार बच्चा मां के प्यार और देखभाल से वंचित न रहे।
कैसे हुआ मामले का खुलासा
पीड़ित पति पेशे से ड्राइवर है उसने बताया कि पत्नी ने समूह योजना के तहत बैंक से 40 हजार रुपये का लोन लिया था लोन के सिलसिले में वह अक्सर बैंक जाती थी वहीं उसकी मुलाकात बैंक कर्मचारी शैलेन्द्र पटेल से हुई धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई पति को इन सबका अंदाजा तब हुआ जब 19 जनवरी को वह घर से ड्यूटी पर निकलने के बाद अपना ड्राइविंग लाइसेंस लेना भूल गया जब वह वापस घर पहुंचा तो उसकी पत्नी और शैलेन्द्र को आपत्तिजनक स्थिति में देख दंग रह गया मोहल्ले वालों ने भी बताया कि शैलेन्द्र अक्सर उसके घर आता-जाता था और पत्नी ने उसे भाई बताकर घर में रखा था।
बीमार बेटे की हालत बिगड़ी, मां ने छोड़ा साथ
सबसे ज्यादा भावुक करने वाली बात यह है कि दंपति का बेटा बीमार है वह मां की देखभाल का मोहताज है, लेकिन उसकी मां ने अपने मासूम बच्चे को पति की गोद में बिलखता छोड़ दिया पत्नी ने फोन पर साफ कह दिया कि वह अब शैलेन्द्र के साथ ही रहना चाहती है। यह सुनकर पति का दिल टूट गया, लेकिन फिर भी वह अपनी पत्नी को वापस लाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा,मैं अपनी पत्नी को माफ करने को तैयार हूं मेरा बेटा बहुत बीमार है, उसकी मां के बिना हालत और बिगड़ रही है मुझे उसके लिए अपनी पत्नी चाहिए।
न्याय के लिए दर-दर भटक रहा पति
इस मामले में युवक ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगा चुका है और पत्नी को खोजकर वापस लाने की अपील की है। पति का कहना है कि वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ दोबारा घर बसाना चाहता है, लेकिन जब भी फोन पर बात होती है, तो पत्नी ने उसके साथ लौटने से इनकार कर दिया है।
वहीं, पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी जमोड़ी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया है कि एक व्यक्ति के द्वारा आवेदन दिया गया था जिसके बाद हमने उसकी पत्नी को उसे सुपुर्द कर दिया था लेकिन अब युवक ने फिर से आवेदन दिया है इस पूरे मामले की जांच कर रहे है।