Rewa news:घर में हुई चोरी की शिकायत पर चौकी प्रभारी ने फरियादी को दी धमकी!

Rewa news:घर में हुई चोरी की शिकायत पर चौकी प्रभारी ने फरियादी को दी धमकी!
पीड़ित ने की सीएम हेल्पलाइन मे शिकायत,तो बौखलाए चौकी प्रभारी, फरियादी को कार्यवाही नहीं करने की दे डाली धमकी।
लालगाँव । आपको बता दें कि लाल गांव चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम बांस में एक पटेल के घर में चोरी हो जाती है, और चोर को पीड़ित द्वारा पहचान भी लिया जाता है, लेकिन लालगांव चौकी पुलिस विवेचना के नाम पर कई दिनों से आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर रही है, गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी, और अपने कार्यालय दिल्ली ऑफिस से चौकी में फोन लगवा दिया, तो चौकी प्रभारी नाराज हो गए और पीड़ित को बोल दिए कि अब दिल्ली और CM से कार्यवाही करवा लो हम विवेचना बंद कर देते हैँ।
ऐसी है देशभक्ति जन सेवा वाली रीवा जिले की लालगांव चौकी पुलिस, चौकी के अंदर ही बैठकर विवेचना करते हैं कभी चौकी से बाहर निकलकर प्रभारी साहब कही जाते नहीं है, समूचे लालगांव क्षेत्र में चाहे वह अवैध नशे का कारोबार हो या लूटपाट चोरी जैसी घटनाएं यह आम बात हो गई है, जब से यह चौकी प्रभारी साहब लालगांव चौकी के प्रभार में आए हैं तब से अपराधों की बाढ़ सी आ गई है, ऐसे में वरिष्ठ अधिकारी को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मामले को संज्ञान में लेकर आदेश करना चाहिए।