Rewa 🅱️reaking News : हाइवे सड़क पर रिश्वत ले रहे पटवारी को लोकायुक्त टीम ने धर दबोचा..
विराट वसुंधरा न्यूज़ ब्यूरो रीवा
रीवा : लोकायुक्त पुलिस रीवा ने आज एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है, घटना को लेकर बताया गया है कि आज दिनांक दोपहर 12:00 बजे स्थान कटरा तहसील त्योथर के पटवारी हल्का घूमा में पदस्थ पटवारी को लोकायुक्त टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है बताया जाता है कि पटवारी को अन्य कई हल्के का प्रभार भी मिला था शिकायतकर्ता राम निवास पिता विधाता द्वारा हल्का पटवारी ने 5 हजार रिश्वत की मांग की थी एक हजार पहले लिए थे और आज रिश्वत की दूसरी किस्त 2 हजार रुपए लेते दबोच लिए गए,
बताया गया है कि आज दोपहर कटरा बाईपास में जायसवाल दुकान के पास पटवारी जैसे ही ₹. 2000 रुपए कि रिश्वत लिया तभी रीवा लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम ने धर दबोचा, फिलहाल रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त टीम मनगवां तहसील ले गई है, लोकायुक्त टीम द्वारा अभी आगे कि कार्यवाही जारी है।