Rewa news:सोशल मीडिया में अपना भौकाल जमाने के लिए युवक पिस्टल के साथ डाल रहा रील, पुलिस प्रशासन को दे रहा चुनौती!
रीवा .मध्यप्रदेश के रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान क्षेत्र के पहाड़िया निवासी बीपी साकेत पिता मुनेश साकेत अपना भौकाल तथा गुंडागर्दी जमाने के लिए सोशल मीडिया में पिस्टल के साथ फोटो और रील डालकर लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर रहा है ।इस तरह के कृत्यों से लोगों में दहशत तथा असुरक्षा का वातावरण निर्मित हो रहा है। इस मामले में प्रशासन को सख्त कार्यवाही करना चाहिए और यह भी पता लगाना चाहिए कि क्या यह युवक अवैध पिस्तौल की तस्करी में तो लिप्त नहीं है ?? इन सभी बिंदुओं की जांच होनी चाहिए।