Mauganj news:जनपद में डिप्टी कलेक्टर ने संभाला वित्तीय प्रभार!
मऊगंंज .जिले के जनपद पंचायत मऊगंज में वित्तीय प्रभार को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था ग्राम पंचायतों में पूर्व वित्तीय प्रभारी द्वारा अनैतिक रूप से दबाव बनाने का मामला सामने आया था देवतालाब विधायक गिरीश गौतम की बैठक में कलेक्टर ने रश्मि चतुर्वेदी को हटाकर डिप्टी कलेक्टर पवन गुरैया को जनपद का वित्तीय प्रभार दिया गया है मंगलवार को डिप्टी कलेक्टर ने जनपद कार्यालय पहुंचकर पदभार संभाला वित्तीय कार्यों की समीक्षा की गई उनके द्वारा बताया गया जनपद कार्यालय में चल रहे कार्यों पर विशेष निगरानी की जाएगी भुगतानों में पारदर्शिता एवं विबादित कार्यो का विशेष तौर पर परीक्षण किया जाएगा।