एसपी कार्यालय के पास शराबियों ने पुलिस को ललकारा – तेरा एसपी ही मुझे छुड़ाने आएगा।
रीवा। शहर में होलिका दहन से पहले शराबियों ने कानून व्यवस्था को चुनौती देना शुरू कर दिया है सबसे बड़ी बात तो यह रही कि रीवा जिले के एसपी कार्यालय के गेट के बाहर शराबियों का झुंड नशे में झूमता नजर आया। कुछ लोगों के हाथों में बीयर की बोतलें थी हालात ऐसे नज़र आ रहे थे कि जैसे नशेड़ियों द्वारा प्रशासन को खुलेआम चुनौती दी जा रही है मौके पर समान थाना पुलिस पहुंची और किसी तरह से कोई घटना न हो जाए यह देखते हुए नशेड़ियों को सम्हालते हुए अपने साथ ले गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो में सवार कुछ युवक एसपी कार्यालय के बाहर शराब पीते दिखे शराबियों का व्यवहार काफी आक्रामक नज़र आ रहा था जब मौके पर पुलिस ने उन्हें काबू में करने की कोशिश की, तभी एक नशेड़ी ने तेज आवाज में दहाड़ लगाया कि “तेरा एसपी ही मुझे छुड़ाने आएगा। युवक द्वारा कहे गए शब्द यह बताने के लिए काफी है कि नशेड़ियों का कनेक्शन राजनीति से है तभी इतना ऊची आवाज में धमाका रहे थे।
बेकाबू हो रहे शराबियों को काबू पाने समान थाना पुलिस मशक्कत करती नजर आई पुलिस नशेड़ियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए उनपर काबू पाने की कोशिश कर रही थी और नशेड़ी बेकाबू होकर उत्पात मचा रहे थे गनीमत रही कि पुलिस की सूझबूझ से कोई अप्रिय घटना नहीं घटी ऐसे हालात देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आज और कल दो दिनों तक रीवा पुलिस को अप्रिय घटनाओं को रोकने कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।