Rewa news:दो जिलों की पुलिस ने ‘सुपारी किलर’ सहित दो को किया गिरफ्तार, रिवाल्वर 30 जिंदा कारतूस बरामद!

Rewa news:दो जिलों की पुलिस ने ‘सुपारी किलर’ सहित दो को किया गिरफ्तार, रिवाल्वर 30 जिंदा कारतूस बरामद!
रीवा . दो जिलों की पुलिस ने मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया और अंतरराज्जीय अपराधी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पुलिस को हत्या के प्रयास के मामले में लंबे समय से तलाश थी। पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद हुए हैं।
जनवरी में गोविन्दगढ़ थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। आरोपियों ने एक युवक पर राड से हमला किया था। इस मामले में पवन पाठक (सीधी), अनुराग मिश्रा (अमिलकी, गोविन्दगढ़) और प्रिंस मिश्रा को नामजद किया गया था। घटना के बाद से ये आरोपी फरार थे। पुलिस ने दो आरोपियों के लोकेशन को ट्रेस किया और प्रशिक्षु आईपीएस गौरव पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की। बालाघाट पुलिस के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया और आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। आरोपियों के पास से रिवाल्वर और 32 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है।आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में कारतूस मिलने के बाद पुलिस उनके हथियारों की तस्करी में भूमिका की भी जांच कर रही है। प्रिंस मिश्रा अभी फरार है।
हत्या के तीन सहित 20 मामले हैं दर्ज
इस गिरोह का मुख्य आरोपी पवन पाठक सुपारी किलर के नाम से कुख्यात है। लगातार वह आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है। उस पर तीन हत्या के मामले सहित 20 अपराध दर्ज हैं। वह कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उसका साथी अनुराग मिश्रा भी आदतन अपराधी है। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं।