Mauganj news:लेफ्टिनेंट शांतनु ने किया विंध्य को गौरवान्वित!
मऊगंज . अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर रीवा निवासी शांतनु सेंगर (23) ने विंध्य की माटी को गौरवान्वित किया है। शांतनु सेंगर मऊगंज जिले के ग्राम गनिगवां गौरी निवासी हैं। लेफ्टिनेंट बनने के बाद पहली बार रीवा आगमन का उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बता दें कि शांतनु की स्कूली शिक्षा ज्योति सीनियर सेकेंड्री रीवा एवं बीकाम आनर्स टीआरएस कालेज से हुई। वर्ष 2022 में यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा में 33वीं रैंक हासिल की। ट्रेनिंग के दौरान उनको पासिंग आउट परेड में द्वितीय रैंक प्राप्त हुई है। बाक्सिंग के ट्रेनर भी रहे। शांतनु के बाबा स्व.रमागोविंद सिंह सेवानिवृत्त अतिरिक्त कलेक्टर रहे। पिता राष्ट्रीय कवि सत्येन्द्र सेंगर आकाशवाणी रीवा के वरिष्ठ उद्घोषक हैं और माता डॉ. सरिता सलिल कन्या महाविद्यालय शहडोल में सहायक प्राध्यापक हैं एवं बहन संवेदना सेंगर मुंबई में वॉइस आर्टिस्ट हैं। इस अवसर पर राहुल द्विवेदी, प्रदीप शुक्ला, सुंदरम् तिवारी, दीपांशु मिश्रा, निक्की पांडेय, सुधांशु मिश्रा, आर्यन जायसवाल, अनमोल जायसवाल आदि मौजूद रहे।