Rewa news:देवलोंद में हाथियों का आतंक!
देवलौद. बाणसागर देवलोंद और आसपास के गांवों में जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। संजय टाइगर रिजर्व से आए लगभग दो दर्जन हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। इनमें से एक हाथी विद्युत करंट से घायल होकर मारा गया था। हालांकि वन विभाग ने उन्हें जंगल की ओर खदेड़ा था, लेकिन 26 फरवरी से यह झुंड फिर से लौट आया है और किसानों की फसलें नष्ट कर रहा है।
26 फरवरी से 7 मार्च के बीच शासकीय कृषि प्रक्षेत्र फार्म शहरगढ़ में हाथियों ने रात में घुसकर तारबाड़ी और सिंचाई पाइप तोड़े और पांच एकड़ गेहूं की फसल को नष्ट कर दिया। इसके अलावा ग्राम झिरिया और ग्राम अबार के किसानों को भी भारी नुकसान हुआ है। किसान प्रेमलाल जायसवाल, रामपाल सिंह और अन्य किसानों की दो हेक्टेयर गेहूं की फसल भी पूरी तरह से नष्ट हो गई है।
इस ओर है मूवमेंट
11 मार्च को समधिन के पास गोरा नाला और देवझड़ जंगल में फिर से हाथियों का झुंड देखा गया। आशंका है हाथी भैंसताल जंगल से होते हुए नांदों, अनहरा और बिजुरिहा गांवों में और फसलों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। टेसू पर्यावरण संरक्षण दल के अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्निहोत्री ने अपील की है कि वे वन विभाग के निर्देशों का पालन करेें।