Rewa Breaking: हाइवे सड़क 30 में भीषण सड़क दुर्घटना पुल से नीचे गिरी अर्टिगा, देखें वीडियो।

Rewa Breaking: हाइवे सड़क 30 में भीषण सड़क दुर्घटना पुल से नीचे गिरी अर्टिगा, देखें वीडियो।
देखिए वीडियो
रीवा । नेशनल हाईवे क्रमांक 30 ग्राम अगडाल में आज दोपहर दो बजे भीषण सड़क दुर्घटना घटित हुई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई घटना को लेकर प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा बताया गया कि कटरा की तरफ से गढ़ आ रहे अर्टिगा कार क्रमांक एमपी 17 सीडी 0450 में सवार तीन लोग जो जो ग्राम गंभीरपुर ग्राम पंचायत गढ़ निवासी हैं सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए हैं सड़क दुर्घटना इतनी भीषण थी कि अर्टिगा कार हाइवे सड़क की पुल से अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई कार के परखच्चे उड़ गए गाड़ी से इंजन तक बाहर जा गिरा सड़क दुर्घटना की स्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि तीनों कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
बताया जाता है कि कर तेज रफ्तार में थी और पुल के ऊपर कार चालक ने नियंत्रण खो दिया डिवाइडर तोड़ते हुए अर्टिगा कार पुल के नीचे जा गिरी इस कार में तीन लोग सवार थे सड़क दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर गढ़ थाना पुलिस पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त तीनों लोगों को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जया गया है सड़क दुर्घटना के शिकार हुए तीनों लोगों की स्थिति क्या है अभी इसकी जानकारी पुलिस द्वारा नहीं दी गई है।