Rewa MP: हाइवे सड़क दुर्घटना के शिकार हुए तीनों मृतकों की हुई पहचान होली उत्सव के बीच क्षेत्र में छाया मातम।

Rewa MP: सड़क दुर्घटना के शिकार हुए तीनों मृतकों की हुई पहचान मवेशियों को बचाने के चक्कर में पुल से नीचे गिरी थी अर्टिगा कार।

देखिए वीडियो 👇👇

रीवा। जिले के ग्राम गढ़ में होली उत्सव चल रहा था और दोपहर एक सड़क दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया तीन घरों की बनी बनाई गृहस्थी बिखर गई बताया गया है कि ग्राम पंचायत गढ़ निवासी अच्छे लाल पटेल पिता सुरुद्दीन पटेल उम्र 45 वर्ष, बृजेंद्र पटेल पिता श्रीनिवास पटेल उम्र 43 वर्ष, लव कुश पटेल पिता गेंद लाल पटेल उम्र 20 वर्ष तीनों निवासी मोजरा थाना गढ़ ग्राम पंचायत गढ़ आज दोपहर अपनी अर्टिगा कार में सवार होकर कटरा से अपने घर की तरफ आ रहे थे हाइवे सड़क पर पशुओं को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर गई दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार तीनों लोग काल के गाल में समां गए।

सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडेय अपने दलबल एस आई एचडी वर्मा प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र द्विवेदी आरक्षक विजय मिश्रा रवि तिवारी सोहेल खान समर पटेल के साथ घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से कार में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकालकर एंबुलेंस से गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां अस्पताल में मौजूद बीएमओ डॉ देवब्रत पाण्डेय और मेडिकल टीम ने जांच के बाद तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया।

इस सड़क दुर्घटना से तीन घरों में दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा और पूरे क्षेत्र में मातम छा गया पुलिस की मौजूदगी में बीएमओ डॉ देवब्रत पाण्डेय ने मृतकों के शवों का परीक्षण कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

 

Exit mobile version