Rewa news:प्रशासनिक अमले की मौन स्वीकृति से पुल के नीचे से निकाल रहे अवैध रेत!

Rewa news:प्रशासनिक अमले की मौन स्वीकृति से पुल के नीचे से निकाल रहे अवैध रेत!
जवा. तराई अंचल क्षेत्र की जनता के लिए जीवनदायिनी टमस नदी में दर्जनों स्थानों में रेत का अवैध खनन का कार्य बेखौफ किया जा रहा है। लेकिन प्रशासन बेखबर है। जबकि जवा मुख्यालय में एसडीएम, एसडीओ, टीआई, तहसीलदार, नायब तहसीलदार जैसे अधिकारी पदस्थ हैं। लेकिन अवैध खनन के मामले में जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
बताया जा रहा कि जवा-सितलहा पुल जिससे रोजाना हजारों की संख्या में आमजन, स्कूली छात्र एवं भारी मात्रा में वाहनों की आवाजाही रहती है। लेकिन पुल के अगल-बगल एवं नीचे से रेत खनन किया जा रहा है। जिससे पुल की हालत दयनीय हो गई है। इस संबंध में जब अधिकारियों से शिकायत करनी हो या जानकारी देनी हो तो फोन तक नहीं उठता। जबकि अवैध खनन के मामले में कलेक्टर ने साफ निर्देश दिए हैं कि स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संयुक्त रूप से करें। कांग्रेस नेता किशोर कुमार तिवारी ने कलेक्टर और एसपी रीवा का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुल के आसपास हो रहे अवैध खनन पर रोक लगाएं जाने की मांग किया है।