MP news, तानाशाही पर उतारू शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उलही खुर्द का प्राचार्य

MP news, तानाशाही पर उतारू है शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय उलही खुर्द का प्राचार्य

पीड़िता के पुत्र क़ो किया लहू लुहान, दी जान से मारने वा कैरियर खत्म करने की धमकी

रीवा मे शासकीय विद्यालयों की स्थिति कितनी दयनीय है इसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं गौरतलब है की शिक्षा माफिया का बढ़ता जलजला और शासकीय नौकरी का रुतबा दोनों की जिम्मेदारी ऐसे कुत्सित वा बीमार मानसिकता के प्रचार्यों क़ो जाता है,

 

बालक क़ो पहले पीटा फिर अभिभावक से की बदतमीजी

यहां ध्यान देने योग्य तथ्य यह है की विद्यालय के प्राचार्य का जलजला इतना है के बालक क़ो पीट पीट के लहू लुहान करने के बाद भी प्राचार्य ने प्रबंधन वा खुद की गलती स्वीकार नहीं की है प्राचार्य का कहना है की शिक्षा विभाग के सारे अधिकारी उसके जलजले वा रुतबे के मुरीद हैं उसको कोई फर्क नहीं पड़नेवाला, यहां तक की प्राचार्य ने ये भी कह दिया के चाहे तुम्हारे बालक की मौत भी हो जाए मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता

Exit mobile version