Mauganj news:पुलिस ने कर्नाटक राज्य में चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार!

Mauganj news:पुलिस ने कर्नाटक राज्य में चोरी करने वाले चोरों को किया गिरफ्तार!
हनुमना . पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंकिता शुल्या के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी हनुमना निरीक्षक अनिल काकडे के नेतृत्व में हनुमना पुलिस टीम ने दिनांक 12. 3.2025 को मुखबिर की सूचना पर कर्नाटक राज्य से चोरी करने वाले को गिरफ्तार किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि थाना प्रभारी हनुमना को दिनांक 12.3. 2025 के 10:40 बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सफेद रंग की क्रेटा कार क्रमांक एचपी 38 एफ 7131 से दो संग्धित हनुमना बॉर्डर तरफ जा रहे हैं जो थाना प्रभारी हनुमना के द्वारा तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी शाहपुर उप निरीक्षक संदीप भारती व चौकी प्रभारी खटखरी उप निरीक्षक आरती वर्मा एवं थाना हनुमना के स्टाफ की मदद से वाहन क्रमांक एचपी 38 एफ 7131 को टोल प्लाजा मसूरिहा हनुमना में रुकवाया गया और चालक से नाम पता पूछा गया जो अपना नाम वकार अहमद शेख पिता अनवर शेख उम्र 34 साल निवासी गली नंबर 2 शिव मंदिर के सामने थाना व जिला खरगोन मध्य प्रदेश एवं चालक का साथी दस्तगीर कुरेशी पिता शकील उम्र 29 साल निवासी ग्राम व थाना पाटिल जिला सूरत गुजरात का होना बताया गया जिनको थाना हनुमना लाया गया जिसकी संयुक्त अधिपतये की कार की तलाशी ली गई संदेह के बताए अनुसार सोने जैसे धातु के ऑटो फेशियल आभूषण व चांदी के सिक्के एवं पायल गिलास करधन अन्य आभूषण एवं संदूक तथा नगद रुपए मिले जो आरोपियों से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेख किया जाकर उपरोक्तगढ़ों के कब्जे से जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध इस्तगासा कायम कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जिसमें पंजीबद्ध अपराध इस्तगासा क्रमांक 01/25 धारा 35 (1-ड) बी. एन. एस. एस. 303 (2) बी. एन. एस. अपराध पंजीबद्ध कर न्यालय में पेश किया गया।
जप्त मशरूका
जिसमें जप्त माल क्रेटा क्रमांक एचपी 38 एफ 7131 कीमत 10 लाख चांदी धातु के बर्तन व ज्वैलरी कुल कीमत 40 लाख ऑटो फेशियल ज्वेलरी सोने धातु के रंग की कीमत 40 लाख, 02 नग स्मार्ट फोन 02नग कीपैड फोन कीमत 25, 000, नगद (कैश) 533400 रुपए कुल मसूरुका लगभग 2058400
जिसमें महत्वपूर्ण भूमिका रही