रीवा

Rewa MP: सेमरिया विधायक के ईडी छापा, सुंदरियां कांड की तरह ही झूठ की बुनियाद पर टिका है विकास।

Rewa MP: सेमरिया विधायक के ईडी छापा, सुंदरियां कांड की तरह ही झूठ की बुनियाद पर टिका है विकास।

देखिए वीडियो 👇

रीवा । जिले का सेमरिया विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में आया है भाजपा नेताओं ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक अभय मिश्रा अपनी राजनीतिक नाकामियों को छिपाने के लिए झूठ की फसल उगाने में लगे हैं। बीजेपी सरकार द्वारा स्वीकृत और क्रियान्वित किए गए विकास कार्यों को अपना बताकर जनता को फिर से गुमराह कर रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हीं के इशारे पर रीवा से गोदाहा रोड की स्वीकृति निरस्त कर दी गई थी, लेकिन भाजपा सरकार ने दोबारा इसे मंजूरी दिलाई। अब जब सड़क को मंजूरी मिली, तो अभय मिश्रा श्रेय लूटने की कोशिश कर रहे हैं।

रीवा भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा नेताओं—दिवाकर द्विवेदी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष शुक्ला, बनकुइयां मंडल अध्यक्ष शेषमणि पांडे, सेमरिया मंडल अध्यक्ष अरुणेंद्र तिवारी, शाहपुर मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह, रीवा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश यादव, नगर परिषद अध्यक्ष सेमरिया राजेंद्र विश्वकर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष मुरलीधर शर्मा और जनपद पंचायत सिरमौर के सभापति शांति नारायण पांडेय ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा पर झूठ की राजनीति करते हैं अब उन्होंने भाजपा सरकार के विकास कार्यों का श्रेय लेन प्रोपोगंडा फैलाने का काम कर रहे हैं भाजपा नेताओं ने कहा कि अभय मिश्रा लगातार झूठी घोषणाएं कर जनता को भ्रमित करने में जुटे हैं।

भाजपा नेता दिवाकर द्विवेदी ने कहा कि उन्होंने “बैटिंग” शुरू कर दी, लेकिन हकीकत यह है कि उनके पास न तो गेंद है, न बल्ला, और न ही कोई टीम। दरअसल, उनकी बैटिंग सिर्फ अपने परिवार और निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए हो रही है। पहले विधायक बनते ही सरकारी जमीन हड़प ली, फिर दूसरी बार करोड़ों की इमारतें खड़ी कर लीं। जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं, उन्हें सिर्फ अपनी तिजोरी भरने से मतलब है।

सेमरिया विधायक जनता की नहीं, बल्कि अपने परिवार और निजी व्यवसाय की राजनीति कर रहे हैं। क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं, सिर्फ अपने रिश्तेदारों को फायदा पहुंचाने में लगे हैं। कोरोना काल में जब जनता परेशान थी, तब उन्होंने शराब की कालाबाजारी से पैसा कमाया। शराब माफियाओं से सांठगांठ कर छत्तीसगढ़ तक अवैध शराब बेचने का काम किया गया। क्या यही है जनता की सेवा?

सेमरिया की जनता अब इनकी असलियत जान चुकी है। क्षेत्र में भाजपा सरकार की योजनाओं से चौमुखी विकास हो रहा है—100 करोड़ से अधिक की सिंचाई परियोजनाओं की स्वीकृति मिल चुकी है, सड़कों का निर्माण हो रहा है, सब्जी मंडी बन रही है। लेकिन अभय मिश्रा इन कामों को अपना बताकर जनता को धोखा दे रहे हैं।

सरकारी जमीनों पर कब्जा करने का झूठा आरोप लगाने वाले विधायक खुद प्राकृतिक नालों पर अवैध कब्जा किए बैठे हैं। इनके शासन में पारदर्शिता गायब हो चुकी है। विकास कार्यों में घोटाले किए जा रहे हैं और पीपीपी मॉडल को बदनाम कर जनता को गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।

अब समय आ गया है कि सेमरिया की जनता इनकी असलियत को पहचाने और विकास की राजनीति को प्राथमिकता दे। भाजपा सरकार सिमरिया को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनता को भी ‘परिवारवाद’ नहीं, बल्कि ‘विकासवाद’ का समर्थन करना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button