MP Mauganj News : गड़रा हत्याकांड मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे समाजसेवियों को रौब दिखाना लेडी सिंघम को पड़ा भारी।

MP Mauganj News : गड़रा हत्याकांड मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे समाजसेवियों को रौब दिखाना लेडी सिंघम को पड़ा भारी…
देखिए वीडियो
🛑 मऊगंज : जिले के गडरा गांव में दोहरे हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज का गुस्सा अभी कम नहीं हुआ है, मृतक रज्जन द्विवेदी के परिजनों को एक करोड़ मुआवजे की मांग करते हुए समाजसेवियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है और आदिवासियों के कब्जे हटाने की मांग की है आज मऊगंज में गडरा कांड पर ब्राह्मण समाज ने विरोध जताते हुए पहाड़ी ग्राम में धरना प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार से मृतक युवक रज्जन द्विवेदी के परिवार को एक करोड़ रुपये की मुआवजे की मांग,और आदिवासियों के कब्जे हटाने का अल्टीमेटम दिया है इस दौरान प्रदर्शन कारियों और एसडीओपी के बीच बहस भी हो गई ब्राह्मण भाजपा नेता समाजसेवी पंकज पाण्डेय द्वारा ब्राम्हण समाज के लोगों के साथ हनुमना एसडीएम कमलेशपुरी को ज्ञापन सौंपा है।
एसडीओपी मऊगंज से हुई तीखी बहस..
जिले की पुलिस कप्तान रसना ठाकुर का स्थानांतरण हो चुका है लेकिन अभी भी पुलिस उसी ढर्रे पर चल रही है
धरना प्रदर्शन करने वाले भाजपा नेता पंकज पाण्डेय और एसडीओपी अंकित सूल्या के बीच कहां सुनी हो गई
मौके पर पंकज पांडे ने एसडीओपी से कई सवाल किए इसी दौरान एसडीओपी ने उंगली दिखाई तब भाजपा नेता ने उनकी नाकामी गिनाना शुरू कर दिया भाजपा नेता ने कहा कि गडरा कांड में इन्हीं के नेतृत्व में पुलिस दो बार बिना किसी प्लान और सुरक्षा व्यवस्था के गई थी इनके नेतृत्व में गई पुलिस बुरी तरह से पिटी एक ASI आई की मौत हुई थी
मऊगंज SDOP भी सवालों के घेरे में..
बता दें कि मऊगंज जिले के बहुचर्चित गडरा दोहरे हत्याकांड में कलेक्टर एसपी संवेदनहीनता के चलते हटा दिए गए हैं और अब एसडीओपी भी सवालों के घेरे में हैं जो कि सिविल ड्रेस पहनकर जाने और वहां सुरक्षा बल को अस्त्र शस्त्र रखवा कर डण्डे के साथ ले जाने के बाद उनके साथी एएसआई की मौत होने जैसी घटना पुलिस प्रशासन की असफलता को दर्शाती है सबसे बड़ा सवाल यह भी उठता है कि जिस पुलिस ए एस आई का रिटायरमेंट 8 महीने बचा था उसे कैसे ऐसे माहौल में फील्ड पर भेजा गया जबकि सेवा निवृत होने के दो साल जब बचते हैं तब कार्यालयीन ड्यूटी दी जाती है।
पीड़ित के घर जाने से रोकने पर बढ़ा विवाद..
मऊगंज भाजपा नेता पंकज पाण्डेय ब्रह्मण समाज के लोगों के साथ 19 मार्च बुधवार को ब्रह्मण समाज पीड़ित ब्रह्मण परिवार से मिलने ग्राम गडरा जा रहे थे तभी एसडीओपी अंकिता सुल्या द्वारा रोकने का प्रयास किया गया और तीखी नोक झोक शुरू हो गई सूत्र यह भी बताते हैं कि समाजसेवियों से बहस करने वाली अधिकारी को मऊगंज भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा द्वारा ठीक से समझाइश दी गई है।