Rewa news:लाइव खुदकुशी करने वाले युवक की पत्नी और सास को भेजा जेल!

Rewa news:लाइव खुदकुशी करने वाले युवक की पत्नी और सास को भेजा जेल!
रीवा . सोशल नेटवर्किंग साइट पर लाइव होकर आत्महत्या करने वाले युवक की पत्नी और सास के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। घटना सिरमौर थाने के महरी गांव निवासी श्रीप्रकाश त्रिपाठी की है। श्रीप्रकाश ने सोशल मीडिया पर लाइव होकर आत्महत्या करने का निर्णय लिया और इस दौरान अपनी पत्नी व सास से प्रताड़ना का आरोप लगाया। युवक ने बताया कि वह पत्नी और सास से परेशान था और यही कारण था कि उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की। जांच में यह सामने आया कि श्रीप्रकाश की पत्नी अक्सर मायके में रहती थी और दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। जब युवक अपनी पत्नी को बुलाने गया, तो सास ने उसे भेजने से मना कर दिया। पुलिस ने सास गीता दुबे और पत्नी प्रिया त्रिपाठी के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरण का मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।